बड़ा सड़क हादसाः बस-ट्रक में जोरदार टक्कर, केबिन में फंस गया ड्राइवर, 20 घायल

बड़ा सड़क हादसाः बस-ट्रक में जोरदार टक्कर, केबिन में फंस गया ड्राइवर, 20 घायल

दौसा। राजस्थान के दौसा में शुक्रवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर सड़क किनारे खड़ी एक बस को ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई वहीं बस में सवार 20 यात्री घायल हो गई. पुलिस की मदद से घायलों को इलाज के लिए दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा इतना भयानक था कि ट्रक के परखच्चे ही उड़ गए. गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर बुरी तरह से गाड़ी में फंस गया. केबिन में फंसे चालक को निकालने के लिए 2 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

दरअसल शुक्रवार रात एक बस जयपुर से भरतपुर की तरफ जा रही थी. इसी दौरान कालाखो के समीप बस चालक ने सवारियों को वॉशरूमप यूज के लिए बस को सड़क पर ही रोक लिया. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. इस हादसे में बस और ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं ट्रक का केबिन वाला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें ट्रक चालक फंस गया।

उसे आसपास के लोगों ने और पुलिस ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला जिसे अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इधर हादसे के बाद करीब 4 घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर यातायात प्रभावित रहा और वन वे रहा. इधर सदर थाना पुलिस ने क्रेन बुलाकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से दूर हटवाया और यातायात सुचारू करवाया।