प्रेमी ने 3 बच्चों की मां सावित्री को उतारा मौ'त के घाट

प्रेमी ने 3 बच्चों की मां सावित्री को उतारा मौ'त के घाट

हरियाणा : कुरुक्षेत्र में देर रात्रि बहादुरपुरा गांव मे एक प्रेमी द्वारा 3 बच्चों की मां का गला दबाकर हत्या दी। मृतका की पहचान सावित्री पत्नी खेमकरण के रूप मे हुई है। जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के संभल जिले के निवासी है। 

थाना सदर थानेसर की पुलिस को मृतका करे पति ने बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करता है और लंबे समय से  अपने पत्नी और 2 बच्चों के साथ बहादुरपुरा गांव में किराए के मकान में रह रहे है । उसका तीसरा बेटा उत्तर प्रदेश में नौकरी करता है। 

उसी के गांव का रामबीर पत्नी सावित्री को बहला-फुसलाकर कर मोहाली ले गया था। जहा वः उसके साथ 14 महीने रही। सावित्री के वपिस आने के बाद से रामबीर उसे जान से मारने की धमकियां दे रहा था।

शनिवार रात दोनों लड़के कम्युनिटी सेंटर मे बने कमरे मे सो रहे थे और वह अपनी पत्नी सावित्री के साथ अलग-अलग चारपाई पर आंगन मे सो रहा था। जिसके बाद 12.30 बजे रामबीर अपने साथी के आया और दोनों बच्चों के कमरे में बंद कर उसके साथ मारपीट करने लगा। रामबीर और उसका साथी  सावित्री को उठाकर कम्युनिटी सेंटर के पार्क में ले गए और उसकी हत्या कर दी। 

पुलिस ने आरोपी रामबीर और उसके साथी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।