Jalandhar: वेस्ट हलके में चुनाव को लेकर विजय सांपला ने विपक्ष की रणनीति का किया खुलासा, देखें वीडियो

Jalandhar: वेस्ट हलके में चुनाव को लेकर विजय सांपला ने विपक्ष की रणनीति का किया खुलासा, देखें वीडियो

कंगना के मामले में कुलविंदर के समर्थकों पर भाजपा नेता ने साधे निशाने

आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस को याद दिलाए पुराने हालात

जालंधर, ENS: भाजपा को 13 में एक भी सीट ना मिलने पर आप पार्टी द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद विजय सांपला का बयान सामने आया है। विजय सांपला ने कहा कि 2022 में सीटों की बात करें तो उस दौरान उनकी स्थिति क्या थी और आज उनकी स्थिति क्या है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी 3 सीटों पर सिमटकर रह गई है। सांपला का कहना है कि आप पार्टी का ग्राफ 25 प्रतिशत गिर गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का ग्राफ 2022 में 8 प्रतिशत था और आज भाजपा का ग्राफ 18 प्रतिशत बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी के दावों के जो विपरीत है। सांपला ने कहा कि भाजपा अकेली पार्टी ऐसी है जिनका ग्राफ सभी पार्टियों से अधिक बढ़ रहा है। 

वहीं कंगना रणौत के मामले के तूल पकड़े जाने को लेकर चन्नी द्वारा भाजपा पर तंज कसे जाने के मामले में सांपला ने कहा कि कुछ लोग पंजाब को अस्त व्यस्त करना चाहते है। उन्होंने कहा कि कुलविंदर कौर ने वर्दी के दौरान उसकी डयूटी सुरक्षा करना था। इस दौरान उसने अपना धर्म नहीं अपनाया, जिसके चलते वह इस मामले में कुलविंदर द्वारा की गई घटना की निंदा करते है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति कुलविंदर की हिमायत कर रहा है वह पंजाब के साथ से अन्याय कर रहे है। उन्होंने कहा कि पंजाब के भविष्य के लिए यह ठीक नहीं है। सांपला ने कहा कि पहले भी पंजाब में आंतक रहा, जिससे पंजाब काफी पिछड़ गया और अब तक पंजाब इस घटना से उभर नहीं पाया। उन्होंने कहा कोई भी उद्योगपति निवेश नहीं पंजाब में कर रहा, युवाओं की नौकरियों को लेकर खतरा बढ़ रहा है। उन्होंने कहाकि ऐसी घटना पंजाब के लिए काफी घातक है। पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा कंगना द्वारा पंजाब में आंतकवाद को लेकर टिप्पणी करने के मामले में सांपला ने कहा कि जब सरकार ही लोगों से आंदोलन करवाएंगी। लोगों की असुरक्षा की भावना पैदा करेंगी तो उनको इस घटनाओं पर खेद होगा ही। सांपला ने कहा कि हमें भी खेद है कि पंजाब में विश्वास ही लोगों में खत्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह निवेदन करते है कि पंजाब को बचाने के लिए ऐसी स्थितियां उत्पन्न नहीं होनी चाहिए।

जम्मू में हुए बस पर आंतकी हमले को लेकर सांपला ने कहा कि बस पर हुए हमले की वह निंदा करते है। वहीं आज दोबारा हुए आंतकी हमले में भारत के जवानों ने 2 आतंकियों को ढेर किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में संयम रखने की जरूरत है। वहीं विपक्ष द्वारा आतंकी अटैक किए जाने पर भाजपा को फेल साबित होने के मामले में जवाब देते हुए सांपला ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी उस समय तो कोई जम्मू-कश्मीर में जा भी नहीं सकता था। उन्होंने कहा कि उस समय और आज के समय को देखकर वह बताए और उसके बाद सरकार के फेल साबित होने की बात करें कि कौन फेलियर है और कौन पास है। उन्होंने चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा पर आरोप लगाना विपक्ष का काम है, लेकिन एजेंसियों के बारे में ऐसी बाते चन्नी कह रहे है वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि चन्नी पहले अपनी सरकार के समय की बात करें कि उनके समय में फौजियों पर पत्थरों से हमला किया जाता था।

वेस्ट हलके में होने वाले चुनाव को लेकर सांपला ने कहा कि पहले तो एक ही सीट पर उपचुनाव होना संदेह के घेरे में है। उन्होंने कहा कि जिन नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है और दूसरी पार्टियों में शामिल हो गए है उन सीटों पर भी उपचुनाव होना बनता था। सांपला ने कहा कि सिर्फ वेस्ट हलके पर ही पहले उपचुनाव क्यों करवाए जा रहे है। सांपला ने आप पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को इस सीट से खौफ है और वेस्ट हलके में भाजपा का गढ़ है। उन्होंने कहा कि वेस्ट हलके में पूरी सरकारी मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा। सांपला ने आप पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि कुछ नेता वेस्ट हलके में जाएंगे गुंडागर्दी करेंगे ताकि भाजपा पार्टी वाले बूथ पर कार्यकर्ता जा ना सके। उन्होंने कहा कि पार्टी के गुर्गे इस दौरान हार को जीत में बदल सके। सांपला ने कहा कि परिस्थितियों चाहे कैसे भी हो लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता चुनाव लड़ेंगा और जीता हासिल करेंगा।