जालंधरः Civil Hospital में चोर को रंगे हाथों किया काबू, देखें Live

जालंधरः Civil Hospital में चोर को रंगे हाथों किया काबू, देखें Live

जालंधर, ENS: महानगर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। हालात यह हो गए है कि चोर अब दिन दहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे है। वहीं ताजा मामला सिविल अस्पताल से सामने आया है। जहां टूटियां चोरी करने के मामले में चोर को रंगे हाथों काबू किया है। वहीं अन्य साथी गगन जोकि बस्ती पीरदाद का रहने वाला है वह मौके से फरार हो गया। मामले की जानकारी देते हुए सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि उन्हें एक कर्मी ने बताया कि उक्त व्यक्ति काफी समय से बच्चा वार्ड के पास चक्कर लगा रहे है। इस दौरान सफाई कर्मी ने मौके पर चोरी की गई टूटियां सहित अन्य सामान चोर से बरामद किया गया है। घटना की सूचना थाना 4 की पुलिस को दे दी गई है।

इस दौरान सफाई कर्मी ने बताया कि उसने उक्त व्यक्ति को मौके से काबू किया है। सफाई कर्मी ने आरोप लगाए है कि टूटियां सहित पर्स भी चोरी किया गया है। चश्मदीद ने बताया कि आरोपी के कब्जे से पेचकस सहित अन्य औजार बरामद किए गए। उक्त चोर को उसने पहली बार अस्पताल में देखा था। बता दें कि सिविल अस्पताल में ट्रेनिंग कर रहे युवक का कुछ दिन पहले बाइक भी चोरी हो गया था। सिविल अस्पताल में आए दिन चोरी की वारदातों के मामले लगातार सामने आ रहे है।