जालंधरः युवती की सरेआम फायरिंग मामले में MLA शीतल अंगुराल का बड़ा बयान, देखें वीडियो 

जालंधरः युवती की सरेआम फायरिंग मामले में MLA शीतल अंगुराल का बड़ा बयान, देखें वीडियो 
जालंधरः युवती की सरेआम फायरिंग मामले में MLA शीतल अंगुराल का बड़ा बयान

जालंधर/वरुणः पंजाब में गन कल्चर को लेकर कई वीडियो सामने आ चुकी हैं यहां तक की जिस युवा पीढ़ी को गन कल्चर से दूर रखा जाना चाहिए, उसी युवा पीढ़ी को गन कल्चर के साथ जोड़ा जा रहा है। वहीं बीते दिन एक लड़की की वीडियो गोली हवा में चलाने की वीडियो काफी वायरल हो रही है। वीडियो में नाबालिक के हाथों में पिस्तौल पकड़ी हुई है और हवा में फायर करती दिखाई दे रही है।

इस पूरे मामले पर जालंधर वेस्ट के आप विधायक शीतल अंगुराल ने बताया कि इस बात की भनक उन्हें रात को ही लग गई थी और इस मामले को लेकर उन्होंने पुलिस कमिश्नर से बात भी की है। उन्होंने कहा कि लड़की के हाथों में जिस व्यक्ति की पिस्तौल है उसका लाइसेंस रद्द करवा कर उस पर मामला दर्ज करवाया जा रहा है। विधायक शीतल अंगुराल ने बताया कि उक्त लड़की विदेश में पली-बढ़ी है और वह कुछ दिन पहले जालंधर आई थी। विधायक ने बताया कि आज सुबह जब उसकी फ्लाइट टेक ऑफ होनी थी इसी खुशी में लड़की ने बीती रात पिस्तौल के साथ जालंधर की सड़कों पर हवाई फायर कर दिए। 

इस पूरे मामले को लेकर मीडिया ने विधायक शीतल अंगुराल से बात की तो उन्होंने माना कि नाबालिक लड़की गन चलाना चाहती थी इसलिए उसने हवाई फायर किए लेकिन यह भी कहा कि जिस व्यक्ति ने अपनी पिस्तौल से फायर करवाए थे उसे यह गलती नहीं करनी चाहिए थी। विधायक शीतल ने कहा कि जिस व्यक्ति को अपनी रिवाल्वर रखने का नहीं पता उसका लाइसेंस रद्द ही होना चाहिए और उस पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। 

बता दें कि जब यह मामला मीडिया के सामने तो पुलिस प्रशासन में हड़कंप सा मच गया और कोई भी पुलिस अधिकारी इस मामले के बारे में बोलने को तैयार नहीं हो रहा और ना ही मीडिया के सामने आकर खुलकर बात कर रहे थे। सूत्र बताते है कि जिस समय नाबालिक युवती ने शहर के बीच हवाई फायर किए तो वहां पुलिस अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए थे लेकिन उन्होंने कार्रवाई ना करते हुए युवती को विदेश भेजने की तैयारी करवा दी थी। बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की पिस्तौल से हवाई फायर किए गए उसके साथ इस मामले को लेकर सौदा भी किया गया। आज जब यह वीडियो वायरल हुई तो पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया जिसकी पिस्तौल से नाबालिग युवती ने हवाई फायर किए थे।