जालंधरः निगम की कार्रवाई, परागपुर और रामामंडी इलाके में 5 कमर्शियल प्रॉपर्टी की सील

जालंधरः निगम की कार्रवाई, परागपुर और रामामंडी इलाके में 5 कमर्शियल प्रॉपर्टी की सील
जालंधरः निगम की कार्रवाई, परागपुर और रामामंडी इलाके में 5 कमर्शियल प्रॉपर्टी की सील

जालंधर/वरुण: नगर निगम प्रॉपर्टी टैक्स की बकाया राशि को लेकर एक्शन के मोड में दिखाई दे रहा है। वहीं निगम की प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच ने प्रॉपर्टी टैक्स के डिफाल्टरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। सुपरिंटैंडैंट महीप सरीन की अगुवाई वाली टीम ने जीटी रोड पर परागपुर और रामामंडी इलाके में बकाया टैक्स को लेकर 5 कमर्शियल प्रॉपर्टी को सील कर दिया।

सील करके निगम कमिश्नर के आदेश का नोटिस चिपका दिया गया है। कहा गया है कि बगैर बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराए सीलिंग से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। महीप सरीन ने कहा कि सीलिंग की कार्रवाई से बचने के लिए लोग अपना बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराएं। कार्रवाई करने वाली टीम में सुपरिंटैंडैंट राजीव रिशी, भूपिंदर सिंह और भूपिंदर सिंह बंडिंग शामिल थे।