Jalandhar: दोमोरिया पुल में शराब ठेके पर हुई लूट की Live वीडियो आई सामने, देखें CCTV  

Jalandhar: दोमोरिया पुल में शराब ठेके पर हुई लूट की Live वीडियो आई सामने, देखें CCTV  

जालंधर, ENS: दोमोरिया पुल के पास सुबह सुबह शराब के ठेके पर चोर भारी मात्रा में महंगी शराब की बोतलें लेकर फरार हो गए। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि नीले रंग की कमीज पहने एक व्यक्ति खाली डिब्बा लेकर आया और उसमें चोर ने भारी मात्रा में बोतलें डिब्बे में डाल ली। जिसके बाद चोर ने सीसीटीवी कैमरे का मुंह घूमा दिया। बता दें कि उक्त चोर ठेके का शटर तोड़कर दुकान से महंगी बोतले डिब्बे में डालकर ले गया।

वहीं दुकान के कर्मी ने घटना की सूचना मालिक को दी। घटना की सूचना मिलते ही दुकान मालिक ने थाना 3 पुलिस को सूचित किया। घटना की सूचना मिलते ही थाना 3 की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। दुकानदार ने बताया कि चोर आरसीबी की 4, 8 पीएम 8, सिग्नेचर 4 सहित कुल 30 बोतलों से अधिक शराब चोर ले गए है। पीड़ित ने कहा कि कुल 40 हजार का उसका नुकसान हो गया है।