हरोली पुलिस ने पकड़ी 129 किलो 600 ग्राम भुक्की,2 गिरफ्तार

हरोली पुलिस ने पकड़ी 129 किलो 600 ग्राम भुक्की,2 गिरफ्तार
ऊना/सुशील पंडित: पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर के दिशा निर्देशों पर पुलिस नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में डीएसपी हरोली मोहन रावत द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए गठित पुलिस विशेष दल जिसमें हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह, कांस्टेबल बलजीत सिंह  रात करीब 12:30 बजे गांव बाथू में चेकिंग कर रहे थे कि श्रीनगर से गढ़शंकर पंजाब को जा रहे एक ट्रक संख्या ( एचपी 11- 5239) को चेकिंग के लिए रोका। ट्रक में ड्राइवर के साथ एक महिला भी मौजूद थी। पुलिस पार्टी द्वारा पूछताछ करने पर ट्रक ड्राइवर ने अपना नाम हरमन दीप (33)पुत्र सोहन लाल निवासी गांव घाघों रोडांवाली तह0 गढशंकर जिला होशियारपुर (पंजाब)व महिला ने अपना नाम हरजीत कौर(47) पत्नी बलविन्द्र सिंह निवासी गांव बेगमपुर तह0 नंवाशहर जिला एसवीएस नगर निवासी पंजाब बताया। 

पुलिस पार्टी द्वारा उन्हें ट्रक की तलाशी करवाने के लिए कहा गया तो वह घबरा गए। परंतु ट्रक की तलाशी लेने पर 10 बोरीयों में चूरा पोस्त (भुक्की )चुरा पोस्त क़ी पत्तियां, टहनियाँ व डोडे मिले। जिनका वजन करने पर 129 . 600 ग्राम पाया गया। आरोपितों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि आरोपितों के विरूद्ध मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार को इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर लगाया गया है। यह भुक्की कहां से लाई गई थी और कहां लेकर जाया जा रहा था इस संबंध में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपितों को कल माननीय न्यायलय में पेश किया जाएगा।