Jalandhar: उप- चुनाव से पहले Sushil Rinku हुए Live, कार्यों को लेकर कही ये बातें, देखें वीडियो

Jalandhar: उप- चुनाव से पहले Sushil Rinku हुए Live, कार्यों को लेकर कही ये बातें, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में उप-चुनाव से पहले भाजपा नेता सुशील रिंकू सोशल मीडिया पर लाइव हुए। इस दौरान वेस्ट हलके के हालातों को लेकर रिंकू ने नगर निगम प्रशासन की कार्रगुजारी पर सवाल खड़े किए है। उन्होंने कहा कि वेस्ट हलके में सीवरेज, सफाई, स्ट्रीट लाइट, पानी सहित अन्य कामों की व्यस्था बेहद खराब है। रिंकू ने कहा कि मास्टर तारा सिंह, बूट मार्किट, भार्गव कैंप सहित अन्य हलकों के हालात बेहद खराब है। रिंकू ने कहाकि वेस्ट हलके में सफाई के साथ स्ट्रीट लाइट की काफी समस्या है। उन्होंने कहा कि 120 फुटी रोड़ सहित अन्य हलकों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था काफी खराब है। जिसके बाद रिंकू ने कहाकि वह कई बार प्रशासन को शिकायत कर चुके है।

वहीं लाइव वीडियो में अधिकारी हरजिंदर को फोन करते हुए स्ट्रीट लाइट की समस्या को लेकर बात की। जिसमें हरजीत ने कहाकि उसे अब 3 कर्मी मिले है। हरजीत ने कहाकि आज वह वेस्ट हलके में काम शुरू करवा देगा। रिंकू ने कहा कि वेस्ट हलके में बूटा मंडी से लेकर शहीद बाबू लाभ सिंह नगर में स्ट्रीट लाइटों को सुचारू ढंग से आज चलवा दिया जाए। इस दौरान रिंकू ने कहा कि आज यह काम करवा दिया जाए, नहीं तो उन्हें अपना पुराने रूप में ना आने पड़े। रिंकू ने कहाकि वेस्ट हलके की पहले भी सेवा की है और अब भी वह करेंगे। रिंकू ने वेस्ट हलके में सीट को लेकर शीतल अंगुराल को टिकट दिए जाने का आश्वासन देते हुए कहा कि वह उन्हे आस है कि पार्टी शीतल को टिकट देगी।