बारिश ने IND vs PAK Match का मजा किया किरकिरा, फैंस हुए मायूस

बारिश ने IND vs PAK Match का मजा किया किरकिरा, फैंस हुए मायूस

नई दिल्लीः T-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच ग्रुप-ए के तहत न्यूयॉर्क में हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉस जीत गए थे लेकिन उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा ने पहले ओवर में शाहीन आफरीदी की गेंद पर छक्का जड़ा और ओवर में 8 रन बनाए। फिर आई तेज बारिश के कारण मैच रोक दिया गया।

बता दें कि weather के मुताबिक न्यूयॉर्क में आज बारिश की 42% संभावना है। यदि बारिश से मैच धुल जाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएगा। बता दें कि ग्रुप मैचों के लिए ICC ने रिजर्व डे या अतिरिक्त समय का प्रावधान नहीं किया है।

यह दोनों ही टीमों भारत और पाकिस्तान का इस वर्ल्ड कप में दूसरा मुकाबला है। इससे पहले पाकिस्तान को इस वर्ल्ड कप में अमेरिकी जैसी नई टीम ने करारी शिकस्त दी थी। इसके बाद से ही बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हो रही है। जबकि दूसरी ओर भारत ने अपना पहला मैच जीता है।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था। यह इस वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच था, जिसे उसने 46 गेंद बाकी रहते जीत लिया था। अब कप्तान रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में भी उसी मैच विनिंग टीम को उतारा है।