भूकंप के झटकों से कांपी धरती

भूकंप के झटकों से कांपी धरती

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से भूकंप की खबर सामने आई है। जिले के कई इलाकों में शुक्रवार की सुबह अचानक भूकंप के झटके मेहसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके मेहसूस होने के चलते अचानक लोग देहशत में आ गए और देखते ही देखते घबराकर लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आकर खड़े हो गए। 

बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके मेहसूस किए जाने की ये घटना सुबह 9 बजकर 10 मिनट की है। हालांकि, ये झटके कुछ ही सेकंड मेहसूस किए गए। रेक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मांपी गई है। वहीं, भूकंप का केंद्र बिंदू खंडवा से 10 किलो मीटर दूर बताया जा रहा है।