ऊना के गांव कुठार खुर्द की दामिनी कर रही उत्कृष्ट कार्य 

ऊना के गांव कुठार खुर्द की दामिनी कर रही उत्कृष्ट कार्य 
ऊना/सुशील पंडित: आज ऊना  के राधा स्वामी सत्संग भवन मैं कुछ संगत सेवा में लगी थी तो एक जगह से कुछ गंदगी को हटाया गया यहां पर संगत सफाई करने में लगी थी तो वहां से एक नाग लोगों को नजर आया उन्होंने इसकी सूचना तुरंत दामिनी को दी, और कुछ ही देर में दामिनी वहां पर पहुंच गई दामिनी ने कुछ ही मिनट के अंदर उस ने  सांप को पकड़ लिया और  और वहां पर मौजूद सभी संगत ने दामिनी से खुश होकर तालियां बजाई और उसे आशीर्वाद भी दिया।

दामिनी ने बताया कि यह रसल वाइपर प्रजाति का सांप है जो बहुत खतरनाक होता है इसके नुकीले दांत और इसमें जहर बहुत ज्यादा होता है अगर एक बार किसी को काट ले तो सबसे पहले उसको सूजन आती है और कुछ ही टाइम बाद उस इंसान की मौत हो जाती है।
दामिनी आपको डर नहीं लगता यह बात पूछने पर दामिनी ने बताया कि सांप से हम भी डरते हैं सांप से हर कोई डरता है लेकिन इसे पकड़ने का एक तरीका होता है जो कि मैंने अपने पिता से सीखा और मैं लोगों की सेवा में जुटी हूं। उन्होंने बताया कि इसमें अगर कोई हमको पैसों की सेवा डालता है तो वह पैसे काल भैरव के भंडारे के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं अभी कुछ दिनों बाद दामिनी ने लोगों को  5  दिसंबर को काल भैरव जी के भंडारे में आने को आमंत्रित भी दिया।