डीएसपी भीष्म ठाकुर ने नालागढ़ के डीएसपी का पद भार संभाला

डीएसपी भीष्म ठाकुर ने नालागढ़ के डीएसपी का पद भार संभाला
बद्दी/ सचिन बैंसल: नालागढ़ (सोलन)। डीएसपी भीष्म ठाकुर ने नालागढ में डीएसपी पद भार संभाल लिया है। सोमवार को पदभार संभालने के बाद उन्होंने बताया कि नालागढ में उप चुनाव को शांतिपूर्वक कराने, कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था बनाए रखने, नशे पर नकेल कसने व अवैध खनन कार्य पर  रोक लगाना उनकी प्राथिमकता रहेगी। अन्य विभागों को भी खनन कार्य को रोकने में सहयोग करने की अपील की जाएगी। शिमला जिले के रोहड़ू के रहने वाले भीष्म ठाकुर इससे पहले बरोटीवाला के थाना प्रभारी रह चुके है और यहां पर भौगोलिक स्थिति से भली भांति परिचित है।