बददी में शीघ्र ही लगाया जाएगा लघु उद्योग जागरुकता शिविर: पटियाल

बददी में शीघ्र ही लगाया जाएगा लघु उद्योग जागरुकता शिविर: पटियाल

बददी/सचिन बैंसल : औद्योगिक संगठन लघु उद्योग संघ की प्रदेश इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल एम.एस.एम.ई मंत्रालय भारत सरकार के सहायक निदेशक से संस्था के अध्यक्ष अशोक कुमार राणा की अध्यक्षता में मिला। सोलन जिला मुख्यालय पहुंचे इस दल में एक दर्जन के करीब उद्यमी शामिल थे जिन्होने सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के सहायक निदेशक अशोक कुमार गौतम को एम.एस.एम.ई सैक्टर के आडे आ रही समस्याओं से अवगत कराया। सर्वप्रथम संगठन के चेयरमैन विचित्र सिंह पटियाल ने संगठन के गठन के बारे में सहायक निदेशक को बताया कि यह हिमाचल का सबसे बडा उद्योग संगठन बनने जा रहा है जो कि हिमाचल के बाद क्षेत्रीय रुप लेगा और फिर राष्ट्रीय स्तर तक जाएगा। फिलहाल हमारा लक्ष्य हिमाचल के 12 जिलों को कवर करके वहां सदस्यता करनी है फिर वहां की समस्याएं सुनकर केंद्र व प्रदेश सरकार तक पहुंचाना है।


प्रदेशाध्यक्ष अशोक कुमार राणा व महासचिव अनिल मलिक ने बताया कि एमएसएमई विभाग की बीबीएन में गतिविधियां बहुत कम है और उद्यमियो को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। हरीश खजूरिया ने कहा कि एम.एस.एम.ई मंत्रालय सोलन का कोई न कोई अधिकारी हफते में एक दिन बददी में एक्सटेंशन काऊंटर के रुप में बैठे ताकि हर योजना उद्यमियों के घर द्वार मिल सके। वरिष्ठ सहायक निदेशक अशोक कुमार गौतम ने लघु उद्योग संघ हिमाचल के पदाधिकारियों के सुझावों व समस्याओं को ध्यान से सुना और उसका चरणबद्व तरीके से निष्पादन करने का आश्वासन दिया। सहायक निदेशक विक्रम चौहान ने लघु उद्योग संघ के पदाधिकारियों को मंत्रालय की योजनाओं से अवगत कराया वहीं विभिन्न पोर्टल की जानकारी दी जहां से उद्यमी लाभ ले सकता है। उन्होने कहा कि हमारा विभाग देश विदेश में प्रदर्शनी लगाने पर स्टाल के खर्च के अलावा आने जाने का किराया भी अदा करता है और उसमें सब्सिडी देता है।


बददी में शीघ्र होगा उद्यमी सम्मेलन-राणा
वहीं प्रदेशाध्यक्ष अशोक कुमार राणा ने कहा कि हम शीघ्र ही बददी में केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के लिए एमएसएमई का उद्यमी सम्मेलन आयोजित करेंगे। राणा ने कहा कि हम चाहते हैं हम छोटे से छोटे और बडे से बडे उद्यमी को संपर्क करेंगे ताकि उसको संगठन से जोडने के अलावा उसके आर्थिक उत्थान में सबल बन सके।

यह रहे उपस्थित-
उद्यमियों के प्रतिनिधिमंडल में डा. रुप किशोर, हरीश शर्मा, विचित्र सिंह पटियाल चेयरमैन, तरसेम शर्मा, अनिल मलिक, कुलवीर सिंह जमवाल, क्योरटैक फार्मा से शांति स्वरुप, सीएस ठाकुर ने भी अपने विचार रखे तथा अधिकारियों को बददी आने का न्यौता दिया।