अदालतों में भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर पंजाबी मंच की ओर से किए खुलासे, देखें वीडियो

अदालतों में भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर पंजाबी मंच की ओर से किए खुलासे, देखें वीडियो

चण्डीगढ़ : आज प्रेस क्लब चण्डीगढ़ में "पंजाबी मंच की ओर से एक विशेष व अनूठा प्रयास किया है जिसमे करीब पांच साल से विभिन्न अधिकारियों, कमेटियों व विशेष जांच द्वारा ड्रग माफिया व अदालतों में भ्रष्टाचार के मामलों की जांच चल रही है । मीडिया के सामने बिना सीलबंद रिपोर्टों के महत्वपूर्ण और महत्वपूर्ण तथ्य उजागर किए गए।

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मैं पंजाबी मंच का अध्यक्ष और प्रख्यात वकील  राजविंदर सिंह बैंस ने कहा कि पंजाब और पंजाबियत को लगा  कोढ़ नेताओं और अफसर शाही की सांठगांठ के कारण हुआ है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हरप्रीत सिंह सिद्धू और आईजी कुंवर प्रताप सिंह आदि द्वारा विभिन्न विशेष जांच टीमों/जांच समितियों द्वारा विस्तृत रिपोर्ट में अनुसंधान रिपोर्ट प्रकाशित की गई है। करोड़ों की बेनामी संपत्ति, लेकिन दुर्भाग्य से अभियुक्तों के दबाव और प्रभाव के कारण पंजाब की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने के लिए जिम्मेदार इन लोगों के काले कारनामों को लंबे समय तक अदालतों में बंद लिफाफे में सील कर दिया गया है। यह लंबा समय सबूतों को नष्ट करने और गवाही को प्रभावित करने का एक सुनहरा अवसर है, जिसे सभी राजनीतिक सरकारों ने दुर्भावना से प्रदान किया है और इस सारी मिलीभगत से कार्यपालिका और न्यायपालिका दोनों से आम लोगों का विश्वास उठ रहा है।

बर्खास्त डीएसपी बलविंदर सिंह सेखों ने इन रिपोर्टों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और राजनेताओं के नामों का गलत तरीके से खुलासा किया है, जिन्हें बिना देर किए कानून का पालन करते हुए बहुत पहले जेल जाना चाहिए था, मुख्य रूप से पूर्व डीजीपी और पंजाब के सूचना आयोग के वर्तमान अध्यक्ष सुष अरोड़ा के नाम हैं।