बड़ा हादसाः खाईं में गाड़ी गिरने से तीन लोगों की मौत, कई घायल

बड़ा हादसाः खाईं में गाड़ी गिरने से तीन लोगों की मौत, कई घायल

चंबा। हिमाचल के चम्बा में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। वहीं,  बताया जा रहा है कि भरमौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुराड के राख सामरा रोड पर सवारियों को लेकर जा रही टाटा सूमो गहरी खाई में गिर गई जिससे यह बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों को मौत हो गई है और कई लोगों की घायल होने की सूचना है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा में भर्ती कराया गया। 

भयानक था हादसे का मंजर
हादसे के बाद मौके की तस्वीरें भी सामने आई हैं। तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयावह था। गाड़ी एक सड़क से नीचे दूसरी सड़क पर गिरी और फिर हादसे में सूमो के परखच्चे उड़ गए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयानक रहा होगा।