CM Mann से मिलने के लिए 200 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा व्यक्ति, मौके पर पुलिस मौजूद, देखें वीडियो

CM Mann से मिलने के लिए 200 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा व्यक्ति, मौके पर पुलिस मौजूद, देखें वीडियो

चंडीगढ़ः सेक्टर-17 बस स्टैंड में पुलिस थाने के बीच स्थित पार्किंग में करीब 200 फीट ऊंचे टावर पर आज तड़के एक व्यक्ति चढ़ गया है। सूचना पाते ही पुलिस फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गई है। इस क्षेत्र को पुलिस ने चारों तरफ से घेरकर यहां एंट्री को बंद कर दिया है। इस व्यक्ति की मांग है कि उसकी मुलाकात पंजाबी के मुख्यमंत्री से करवाई जाए ताकि वह अपने मांगे उनके सामने रख सके। यह व्यक्ति हरियाणा के जींद का रहने वाला है और इसका नाम विक्रम सिंह है।

उसका पंजाब के मानसा में जमीन से संबंधित विवाद चल रहा है। इसी बात के चलते पिछले कई महीनों से वह हरियाणा सहित पंजाब पुलिस के थानों में चक्कर लगा चुका है लेकिन उसके कहीं भी सुनवाई नहीं हुई। बकायदा कुछ दिनों पहले उसके साथ मारपीट भी की गई जिसमें उसके कंधे में फ्रैक्चर आया हुआ है। इसका कहना कि उसे अब इस मामले में केवल चंडीगढ पुलिस से ही कार्रवाई की उम्मीद है या फिर उसकी मुलाकात पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से करवाई जाए क्योंकि उसे उनसे काफी आस है।