दवा नियंत्रक विभाग और दवा विक्रेताओं के संयुक्त तत्वाधान से गुलमोहर में हुआ सेमिनार का आयोजन

दवा नियंत्रक विभाग और दवा विक्रेताओं के संयुक्त तत्वाधान से गुलमोहर में हुआ सेमिनार का आयोजन
दवा विक्रेता दवाओं के क्रय-विक्रय का रखें संपूर्ण रिकॉर्ड: पंकज गौतम
ऊना /सुशील पंडित: ऊना और हरौली ब्लॉक के दवा विक्रेताओं के लिए आज बहडाला के गुलमोहर ग्रैंड होटल में सेमिनार का आयोजन किया गया। यह आयोजन दवा विक्रेताओं ओर औषधि नियंत्रक विभाग के संयुक्त तत्वाधान से किया गया। इसमें औषधि नियंत्रक पंकज गौतम ने दवा विक्रेताओं को दवाओं की बिक्री संबंधी नियमों बारे जानकारी दी। पंकज गौतम ने कहा कि नारकोटिक्स और शेड्यूल एच -1 वाली दवाओं को विना डॉक्टर की पर्ची के न बेचें। इन दवाओं का क्रय और विक्रय का अलग से रजिस्टर लगाकर इनका लेखा जोखा रखें। उन्होंने कहा कि विभाग समय समय पर इसकी जांच करेगा। अगर किसी का रिकॉर्ड सही नहीं पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दवा नियंत्रक ने नियम 65, नियम 18 C के बारे दवा विक्रेताओं को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि नियम 65 के मुताबिक प्रत्येक पर्ची पर स्टाम्प लगाई जानी अनिवार्य है। पंकज गौतम ने कहा कि प्रत्येक दुकानदार(चाहे वह थोक दवा विक्रेता है या परचून दवा विक्रेता) को अपने व्यवसाय के स्थान पर सीसीटीवी कैमरे जल्द से जल्द लगवाएं। उन्होंने कहा कि इस बारे जिलाधीश ऊना के आदेश प्राप्त हुए हैं। जल्द ही सभी दवा विक्रेता इन आदेशों का पालन करें। इससे पहले दवा विक्रेताओं ने औषधि नियंत्रक पंकज गौतम को हिमाचली टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। उनके साथ उनके सहयोगी लक्की चंदेल और जयदेव को भी हिमाचली टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात औषधि नियंत्रक पंकज गौतम ने वरिष्ठ दवा विक्रेताओं को शॉल और टोपी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सूरम सिंह राणा, राजेंद्र शर्मा, अजय जगोटा, शमशेर सिंह, अजय कौशल, डी आर संधू, राजेंद्र शर्मा को सम्मानित किया गया। इस मौके पर  अजय जगोता,अजय कौशल, दीपक ऊना, मुकेश, दिवेश, सनम, अक्षय सूद, संजीव चौधरी, परमिंदर सैनी, राजेश चौधरी समेत ऊना और हरौली ब्लॉक के समस्त दवा विक्रेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।