केंद्रीय विद्यालय सलोह में मनाया गया पराक्रम दिवस

केंद्रीय विद्यालय सलोह में मनाया गया पराक्रम दिवस
ऊना/सुशील पंडित:केंद्रीय विद्यालय सलोह में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती के उपलक्ष पर पराक्रम दिवस का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में आर.के. सैनी लेफ्टिनेंट कर्नल (सेना मेडल) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। विद्यालय के द्वारा इस अवसर पर ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम के अंतर्गत एवं पराक्रम दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें उना क्षेत्र के 10 विद्यालयों के कुल 128 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें से पांच सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों की कृतियों को विजेता चुना गया। इन पांच में भवनीत कौर केंद्रीय विद्यालय सलोह, आदित्य KC पब्लिक स्कूल पंडोगा, अंशिका KC पब्लिक स्कूल पंडोगा, वंशिका सनराइज पब्लिक स्कूल सलोह और प्रभजोत यूनिफाइड स्कॉलर पब्लिक स्कूल ऊना के नाम शामिल रहे।