साइकिल रिपेयरिंग वाले की बेटी के साथ शादी करने ऑस्ट्रेलिया से आया दूल्हा, शादी में जमकर नाचे विदेशी

साइकिल रिपेयरिंग वाले की बेटी के साथ शादी करने ऑस्ट्रेलिया से आया दूल्हा, शादी में जमकर नाचे विदेशी

नई दिल्ली : हमने सुना है कि प्यार जात पात या ऊंच-नीच नहीं देखता, ना ही देखता है कोई सीमाएं. इसे ऑस्ट्रेलिया के एक लड़के ने सच कर दिखाया। 10,000 किलोमीटर का सफर तय कर वो हिंदुस्तान अपनी दुल्हन को लेने आया और बैंड बाजे के साथ खुशियां मनाते हुए अपनी दुल्हन को अपने साथ ले गया। ये शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है।

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन के रहने वाले ऐश हॉन्सचाइल्ड ने मध्य प्रदेश के धार की रहने वाली तबस्सुम हुसैन से इंडिया आकर शादी की। तबस्सुम के पिता साइकिल रिपेयरिंग का काम करते हैं। जिनकी बेटी का विदेशी दूल्हा देख इलाके के लोग दंग थे। हर तरफ ऑस्ट्रेलिया आए दूल्हे की चर्चा आम थी दोनों की मुलाकात ऑस्ट्रेलिया में ही हुई थी जिसे इन्होंने शादी कर मुकम्मल किया।