जल्द निपटा ले जरूरी काम, दिसंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक

जल्द निपटा ले जरूरी काम, दिसंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली - ली 2022 का आखिरी महीना दिसंबर शुरू होने वाला है। दिसंबर के महीने में देश भर में बैंक करीब 13 दिन बंद रहने वाले हैं। इस बात की जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के हॉलिडे कैलेंडर से मिली है। दिसंबर के महीने में कई त्योहार आ रहे हैं, जिनके कारण बैंकों की छुट्‌टियां रहेंगी। दिसंबर महीने में अलग-अलग राज्यों और शहरों में दिसंबर में 3, 12, 19, 26, 29, 30, 31 तारीख को बैंकों में छुट्टी रहेगी, जबकि 4, 10, 11, 18, 24, 25, दिसंबर को दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार का साप्ताहिक अवकाश है। इस बार क्रिसमस भी रविवार के दिन ही है। ऐसे में आपको अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम हो तो उसे जल्दी से निपटा लें ।