पंजाबः AC ठीक करने के बहाने देते थे वारदात को अंजाम, 2 काबू 

पंजाबः AC ठीक करने के बहाने देते थे वारदात को अंजाम, 2 काबू 

बरनालाः जिले में एसी सर्विस करने के बहाने घरों में घुसे वारदातों को अंजाम देने के मामले में लोगों ने 2 चोरों को काबू किया है। दरअसल, शातिर चोर एसी ठीक करने के दौरान घरों में लोगों से पहले ठंडा पानी मांगा ओर पानी पीने के बहाने घरों से चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। जिसके बाद लोगों ने शक होने के बाद लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। सख्ती से पूछताछ के दौरान जुर्म कबूल करते ही लोगों ने दो चोरों की पहले तो खूब धुनाई की और बाद में दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार करने के बाद कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

बरनाला जिले के धनौला कस्बे में दो चोर पिछले कई दिनों से कस्बे में लोगों के घरों में एसी की सर्विस करने के बहाने से घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनों चोर अब तक चार घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। ये दोनों इतने शातिर हैं कि पहले ठंडा पानी मांगते हैं फिर पानी पीने के बहाने घरों में जेवर सहित अन्य कीमती सामान चुरा कर फुर्र हो जाते हैं। व्यापार मंडल के नेता रमन वर्मा ने बताया कि पकड़े गए चोर वरिंदरा बुक डिपो के मालिक के घर में एसी सर्विस करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने घर में पहले इधर-उधर रेकी की ओर बाद में एक व्यक्ति सर्विस करने लग गया तो दूसरे ने ठंडा पानी मांगा।

जब घर मालिक वरिंदर पानी लेने गया तो पीछे से उसने टेबल पर रखी Apple की घड़ी चुरा ली। इसी तरह रिंकू के घर में भी इन्होंने एसी सर्विस करने के बहाने ठंडे पानी की मांग की ओर फिर सोने की चेन उठाकर फरार हो गए। रमन वर्मा ने बताया कि जब चोरी का पता चला तो शक हुआ कि एसी की सर्विस करने वालों ने ही शायद वारदात को अंजाम दिया होगा। घटना के बाद दोनों लोगों को एसी की सर्विस करने के बहाने से फिर बुलाया गया। जब दोनों लोग एसी की सर्विस के लिए पहुंचे तो वहां पर मौजूद लोगों ने उन्हें घेर लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों चोरों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि घड़ी और सोने की चेन को उन लोगों ने ही चोरी किया है। जिसके बाद भड़के लोगों ने उनकी पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। बरनाला के एसएसपी संदीप मलिक ने बताया कि धनौला पुलिस को कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।