Punjab: Students का अनोखा प्रदर्शन, क्यों सोए मैस में, देखे वीडियो

Punjab: Students का अनोखा प्रदर्शन, क्यों सोए मैस में, देखे वीडियो

स्टूडेंट्स बोले- मैस व कैंटीन में AC की सुविधा, लेकिन हॉस्टल में नहीं

अमृतसर: पंजाब में भीषण गर्मी पड़ रही है, अमृतसर में तापमान 45 डिग्री को पार कर गया है, लेकिन IIM अमृतसर के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को एयर कंडीशनर (एसी) की सुविधा नहीं मिल रही है। ऐसे में वहां के छात्रों ने प्रबंधन का ध्यान खींचने के लिए अनोऱा प्रदर्शन किया। उन्होंने हॉस्टल के मेस कम कैंटीन में सोकर विरोध जताया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों के बीच यह चर्चा का विषय भी बन गया है।

हालांकि बाद में संस्थान ने कहा कि छात्रों की ओर से शिकायत की गई है। लेकिन उन्होंने हॉस्टल किराए पर ले रखा है। हॉस्टल की बिजली लाइन हैवी वोल्टेज सहने में सक्षम नहीं है। जल्द ही एयर कूलर लगा दिए जाएंगे। पूरी प्रक्रिया तीन सप्ताह में पूरी कर ली जाएगी।

IIM स्टूडेंट्स का कहना है कि मैस व कैंटीन में AC की सुविधा है, लेकिन हॉस्टल में यह सुविधा नहीं है। हॉस्टल में कूलर भी नहीं हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।