Punjab : गुरसिमरन मंड को मिली जान से मारने की धमकी

Punjab : गुरसिमरन मंड को मिली जान से मारने की धमकी

लुधियाना :  कांग्रेस के नेता और खालिस्तानियों के खिलाफ आवाज उठाने वाले गुरसिमरन सिंह मंड को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें विदेशी नंबर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी है। काल करने वाले ने उनसे कहा कि-सूरी की तरह ही तुझे मारंगे। इतने कहकर बदमाश ने मंड को गालियां दी। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस थाना सदर और पुलिस चौकी इंचार्ज ललतों को दी है। मंड ने मांग की है कि पुलिस कॉल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करें। गुरसिमरन मंड ने कहा कि वह रात को खाना खाकर परिवार के साथ बैठे थे।

 तभी विदेशी नंबर से उन्हें काल आई। उन्होंने फोन उठाया तो उस व्यक्ति ने उनसे पूछा कि आप कौन बोल रहे है। मंड ने कहा मैंने उससे पूछ लिया कि फोन आपने किया है आपको किससे मिलने है। इतने में उस युवक ने कहा कि आपसे कुछ विचार करना है। इतने कहकर बदमाश उसे जान से मारने की धमकियां देने लगा। मंड ने कहा कि वह खालिस्तान के खिलाफ वह हमेशा आवाज बुलंद रखेंगे। देश हित में कार्य करते रहेंगे।

 सलेम टाबरी में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का बुत लगा हुआ है, जिसे कुछ समय पहले अकाली नेताओं ने तोड़ दिया था और उस पर कालिख पोत दी थी। इसी दौरान मौके पर पहुंचे गुरसिमरन सिंह मंड ने अपनी पगड़ी उतारकर उसे साफ करना शुरू कर दिया था। इस पर काफी विवाद भी हुआ था। इसके अलावा वह दीवारों पर लिखे खालिस्तानी नारे भी साफ करते कई बार नजर आ चुके हैं और खालिस्तान के खिलाफ कई बार बोल चुके हैं।