पंजाबः इन 2 जिलों में भी NIA की रेड

पंजाबः इन 2 जिलों में भी NIA की रेड

फरीदकोटः जिला फरीदकोट के गांव जीवन वाला में एनआईए की रेड हुई। केंद्रीय मॉडर्न जेल फरीदकोट में बंद सुखजीत सिंह सीतू पुत्र गुरदेव सिंह के घर पर एनआईए रेड की। पारिवारिक सदस्यों से पूछताछ हो रही है। बता दें कि गैंगस्टर हैरी मोड और गैंगस्टर हर्ष दीप ढलला के लिए काम करता है जबकि गैंगस्टर गुरदीप सिंह गुरी अलग-अलग गैंग के लिए काम करता है। इन पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की टीम ने उनके घर गैंगस्टर के साथ संबंध होने के चलते ही छापेमारी की है।

वहीं लुधियाना के जगराओं में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गोयल मनी एक्सचेंजर के घर रेड की है। टीम बुधवार सुबह उनके विजय नगर स्थित आवास पर पहुंची है। फिलहाल अधिकारियों ने अभी कोई भी बयान देने से मना कर दिया है। इससे पहले भी मनी एक्सचेंजर पर करीब 7 बार रेड हो चुकी है। टीम को शक है कि यहां से खालिस्तान समर्थकों और गैंगस्टरों के पैसों का लेन-देन होता है। जिस समय टीम घर पहुंची उस दौरान सभी सदस्य सो रहे थे।