पंजाब: एकम और हशर जैसी मशहूर फिल्मों के राइटर की सड़क हादसे में मौत

पंजाब: एकम और हशर जैसी मशहूर फिल्मों के राइटर की सड़क हादसे में मौत

लुधियाना: पंजाबी इंडस्ट्री से बड़ी खबरें सामने आ रही है, जहां सुपरहिट फिल्म एकम और हशर सहित छोटे और बड़े पर्दे की अनगिनत अन्य फिल्मों के पटकथा लेखक और कई दशकों से पंजाबी साहित्य अकादमी से जुड़े प्रख्यात लेखक तरलोचन सिंह (65) की आज एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। 

मिली जानकारी के मुताबिक शाम करीब साढ़े 4 बजे लेखक तरलोचन सिंह स्कूटर पर सवार होकर स्थानीय भगवानपुरा रोड स्थित अपने आवास की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार लाल रंग की महिंद्रा थार गाड़ी ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि थार चालक उनको काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया।  इस घटना के दौरान लेखक तरलोचन सिंह की मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं त्रिलोचन के निधन की खबर मिलते ही पंजाबी साहित्यिक हलकों सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।

जानकारी के मुताबिक त्रिलोचन सिंह शाम को अपने परिचित से मिलकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे घर के पास पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रही लाल रंग की थार गाड़ी ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयानक था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई और शव को बड़ी मुश्किल से गाड़ी के नीचे से निकाला गया।
 
पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है और गाड़ी चालक जोकि मौके से फरार हो चुका है।पुलिस अधिकारी ने कहा कि थार चालक के बारे में  गहराई से जांच की जा रही है। डीएसपी समराला जसपिंदर सिंह ने कहा कि दोषी चाहे कोई भी हो, कड़ी कार्रवाई की जाएगी।