आज फिर दिल्ली कूच करेंगे किसान, चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात

आज फिर दिल्ली कूच करेंगे किसान, चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात

पटियालाः एमएसपी सहित अन्य मांगों पर अड़े किसान आज फिर से दिल्ली कूच की तैयारी करेंगे। केंद्र सरकार से उनकी विभिन्न मांगों में फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन, कृषि ऋण माफी और बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं इत्यादि शामिल हैं।  किसान नेता तेजवीर सिंह ने कहा कि आज कुछ देर में पूरे भारत के किसान दिल्ली के जंतर-मंतर की ओर शांतिपूर्वक मार्च करेंगे। वहीं किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस भी सतर्क हो गई है। सीमाओं पर जवानों का पहरा है। वहीं संभावित स्थानों पर पुलिस बलों की अतिरिक्त कंपनियां तैनात कर दी गई हैं।

हालांकि किसानों ने शांतिपूर्वक मार्च करने की बात कही है। लेकिन प्रशासन किसानों के दिल्ली कूच को लेकर कोई कौताही नहीं बरतना चाहता। वहीं दूसरी ओर किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च को लेकर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर का कहना है, ''...केएमएम और एसकेएम (गैर-राजनीतिक) द्वारा शुरू किए गए धरने का आज 23वां दिन है। पहले यह घोषणा की गई थी कि अन्य किसान राज्य आज से दिल्ली की ओर कूच करना शुरू कर देंगे। लेकिन दूर-दराज से आने वाले किसान आज दिल्ली नहीं पहुंच पाएंगे। मध्य प्रदेश, बिहार या दक्षिण भारत से सड़क या ट्रेन से आने वाले किसान आज नहीं पहुंच पाएंगे। ऐसे में 10 मार्च तक स्थिति साफ हो जाएगी। पड़ोसी राज्यों के किसानों ने पहले ही आगे न बढ़ने का फैसला कर लिया है...।''

वहीं बीते दिनों किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के राज्य प्रधान सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि 10 मार्च को पूरे देश में दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक ट्रेनों का चक्का जाम किया जाएगा। इससे पहले 6 मार्च को पंजाब हरियाणा को छोड़ बाकी सभी राज्यों के किसान बसों व ट्रेनों के रास्ते से दिल्ली कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को कहा था कि वह ट्रैक्टर ट्रालियों की बजाय बसों व ट्रेनों से दिल्ली आ जाए लेकिन अब जिन लोगों के पास ज्यादा साधन नहीं है, वह 6 मार्च को दिल्ली कूच करेंगे।