पंजाबः नवजोत सिद्धू ने माइनिंग को लेकर आप पार्टी पर साधा निशाना, देखें वीडियो

पंजाबः नवजोत सिद्धू ने माइनिंग को लेकर आप पार्टी पर साधा निशाना, देखें वीडियो

पटियालाः पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर माइनिंग को लेकर धावा बोला है। सिद्धू ने आरोप लगाए हैं कि पंजाब में सरकार की देखरेख में इल्लीग माइनिंग हो रही है। जिसमें कोई किसी पूर्व मंत्री का रिश्तेदार तो कहीं, जेई खुद बैठ माइनिंग करवा रहा है। नवजोत सिंद्धू ने कहा कि 15 सितंबर को हाई कोर्ट ने रूप नगर के एसएसपी को बुला फटकार लगाई कि वे इल्लीगल माइनिंग रोकने में फेल साबित हुआ है। एसएसपी सरकार का ही नुमाइंदा है। ये तब की बात है, जब एसएसपी तरनतारन के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। क्योंकि स्थानीय विधायक ने शिकायत की थी। नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि 15 सितंबर के बाद 23 अक्टूबर को विशाल सैनी ने हाईकोर्ट का रुख किया था। जिसमें उन्होंने सरकार की पॉलिसी को भी अटैच किया।

नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि शिकायत के अनुसार नांदरा- कलमोट व खेड़ा कलां में सरकार की तरफ से मेन्यूअल माइनिंग को परमीशन दी गई है। लेकिन वहां जेई, जो सरकार का ही कर्मचारी है, बैठ कर हजारों टिप्पर रेत निकाल रहे हैं। इसका मतलब है कि ये सरकार की सरप्रस्ती में चल रहा है। हजारों टिप्पर आ-जा रहे हैं, लेकिन एक भी ट्रक पकड़ा नहीं जाता। सिद्धू ने बताया कि जिस जगह की वे बात कर रहे हैं, वहां लंबे पहाड़ हुआ करते थे। लेकिन माइनिंग इस कदर की गई कि वहां 30 फीट जमीन से नीचे तक माइनिंग हो चुकी हैं और जमीन का पानी तक बाहर आ चुका है।

यहां माइनिंग करने वाला कोई और नहीं, पूर्व मंत्री का ही एक रिश्तेदार तारा सिंह व टिक्का सिंह हैं। AAP सरकार ने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद कार्पोरेशन बनाएंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जो रात कांग्रेस के समय 3300 रुपए में बिकती थी, आज 21 हजार में बिक रही है। जहां-जहां कॉर्पोरेशन बनी हुई हैं, वहां की सरकार 5 से 8 हजार करोड़ तक हर साल कमा रही हैं। लेकिन 20 हजार करोड़ का वादा करने वाली AAP सरकर ने पहले साल में सिर्फ 145 करोड़ रुपए ही कमाए। नवजोत सिद्धू ने वॉर्निंग दी कि अगर पंजाब के खजाने में सेंध लगी तो वे कभी चुप नहीं बैठेंगे।