आरोपः अमृतपाल सिंह को खाने में दिया गया तंबाकू, हरप्रीत सिंह ने की निंदा, देखें वीडियो

आरोपः अमृतपाल सिंह को खाने में दिया गया तंबाकू, हरप्रीत सिंह ने की निंदा, देखें वीडियो

अमृतसरः श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने अमृतपाल सिंह को खाने में तंबाकू देने के आरोपों को लेकर निंदा की है। उन्होंने कहा कि डिब्रूगढ़ जेल में अमृतपाल सिंह और अन्य सिख युवकों को आटे में तंबाकू गूंथकर दिया जा रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। ये बर्दाश्त करने लायक नहीं है।

उन्होंने कहा कि इन युवाओं के धर्म पर ये सीधा हमला है। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। सिख कभी भी इस तरह के घिनौने कृत्य को बर्दाश्त नहीं करते। जेल मैनुअल के अनुसार सुविधाएं मिलनी चाहिए। किसी भी प्रकार का धक्का बर्दाश्त नहीं की जाएगा। एनकाउंटर न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक उधर, शिरोमणि कमेटी ने कहा है कि डिब्रूगढ़ जेल में अमृतपाल सिंह और उनके साथियों के साथ अमानवीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कमेटी ने कहा है कि जेल में मानवाधिकारों की उल्लंघना की जा रही है।

गुरसिखों को दाल सब्जी के साथ तम्बाकू देना महापाप है। बता दें कि अमृतपाल सिंह की पत्नी ने आरोप लगाए है कि अमृतपाल सिंह और उनके साथी डिब्रूगढ़ जेल में भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। क्योंकि उन्हें अपने परिवार से फोन पर बात करने की सुविधा नहीं दी जा रही है। इसके अलावा खाने में तंबाकू मिलने की भी बात कही जा रही है। हालांकि जेल प्रशासन ने इन आरोपों से इनकार किया है। शिरोमणि कमेटी के सचिव प्रताप सिंह ने कहा कि जेल प्रशासन को सिख कैदियों के साथ भेदभाव बंद करना चाहिए। आम कैदियों की तरह सिखों को भी जेल में फोन की सुविधा दी जानी चाहिए।