New Year से पहले Jio ने यूजर्स को दी सौगात! 389 दिनों का नया रिचार्ज प्लान किया लॉन्च

New Year से पहले Jio ने यूजर्स को दी सौगात! 389 दिनों का नया रिचार्ज प्लान किया लॉन्च

नई दिल्लीः नए साल से पहले देश की सबसे पहले नंबर पर आने वाली टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने एक खास प्लान ऑफर कर दिया है। ये प्लान 28 दिन, 56 दिन या फिर 84 दिनों की वैधता के साथ नहीं बल्कि पूरे-पूरे 389 दिनों की वैधता के पेश किया गया है। नए रिचार्ज प्लान में 365 दिनों से ज्यादा तक सर्विस का फायदा दिया जा रहा है। हाल ही में जियो ने अपने टीवी यूजर्स के लिए तीन प्लान को पेश किया था, जिनके साथ 14 ओटीटी ऐप्स का बेनिफिट मिल रहा है। आइए आपको जियो के हाल ही में लॉन्च हुए सभी प्लानों के बारे में बताते हैं।

क्या है जियो का नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान?

रिलायंस जियो द्वारा नए साल से पहले अपना न्यू ईयर रिचार्ज प्लान ऑफर कर दिया गया है। इस प्लान 365 + 24 एक्सट्रा डेज के साथ है। जियो के नए प्रीपेड प्लान की कीमत 2,999 रुपये है जो 389 दिनों की वैधता के साथ है।

रिलायंस जियो Rs 2999 प्लान के फायदे

2,999 रुपये में आप 389 दिनों के लिए सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 2.5GB डेटा और डेली 100 SMS बेनिफिट के साथ है। इस प्लान के साथ 5जी नेटवर्क की सुविधा मिलती है। इसके अलावा जियो सिनेमा, जियो टीवी जैसे जियो ऐप्स का फायदा मिलता है।

रिलायंस जियो टीवी प्लान 

जियो अपने यूजर्स को 5जी कनेक्टिविटी के साथ टीवी प्लान ऑफर करता है। हाल ही में तीन जियोटीवी प्लान लॉन्च किए गए हैं, जिनकी कीमत 398 रुपये, 1198 रुपये और 4498 रुपये है। तीनों प्लान के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म का बेनिफिट भी मिलता है। ये प्लान अलग-अलग वैधता और बेनिफिट्स के साथ आता है।  जियो के 398 रुपये वाले प्लान के साथ 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस और 2जीबी डेटा का फायदा मिलता है। वीडियो के जरिए आप जियोटीवी प्लान के बारे में विस्तार से जान सकते हैं।