Punjab : नशे में धुत ड्राइवर ने 2 को कुचला, देखें वीडियो

Punjab : नशे में धुत ड्राइवर ने 2 को कुचला, देखें वीडियो

एक की मौ'त, दूसरा गंभीर घायल

लुधियाना : बीती रात करीब 12.30 बजे हंबड़ा रोड पर नशे में धुत एक ट्रक ड्राइवर द्वारा 2 लोगों को कुचलने का मामला सामने आया है। ट्रक चालक लुधियाना का रहने वाला है। ट्रक ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 2 लोगों को कुचल दिया। जिसमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। मृतक की पहचान मुकेश और घायल की पहचान मनोज कुमार निवासी मध्य प्रदेश के तौर पर हुई है। दोनों अच्छे दोस्त हैं और मजदूरी करते हैं। रोजाना की तरह दोनों फुटपाथ पर सो रहे थे, तभी अचानक एक ट्रक ने उन्हें रौंद दिया।

 मनोज के सिर में गंभीर चोटें आई है, उसे डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया। लोगों ने नशे में धुत ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक कबाड़ से भरा ट्रक हंबड़ा रोड से जालंधर बाइपास की तरफ जा रहा था। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर ट्रक से नियंत्रण खो बैठा। उसने अचानक ट्रक के ब्रेक लगा दिए जिससे ट्रक एक प्लाट की दीवार तोड़कर अंदर जा घुसा और सड़क पर सो रहे दो लोगों को टक्कर मार दी। 

खून से लथपथ दोनों युवकों की चीख-पुकार सुनकर राहगीर इकट्ठा हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मृतक के शव को रात करीब दो बजे कब्जे में ले लिया। सब इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी भी चेक किए जाएंगे।