पंजाबः ट्रिपल मर्डर का आरोपी गिरफ्तार, आरोपी ने किए चौकाने वाले खुलासे 

पंजाबः ट्रिपल मर्डर का आरोपी गिरफ्तार, आरोपी ने किए चौकाने वाले खुलासे 

लुधियानाः गांव नूरपुर बेट में पंजाब पुलिस के रिटायर्ड एएसआई, उसकी पत्नी और बेटे की निर्मम हत्या का मामला सुलझ गया है। आरोपी मिथुन को फिल्लौर पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया। आरोपी पर गुरदासपुर के थाना दीनानगर एरिया में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के गहने लूटने और हत्या कर शव को गटर में फेंकने का भी आरोप है। किसी भी मर्डर में मिथुन ने वेपन या हथियारों का प्रयोग नहीं किया, किसी को गला घोट कर मार दिया और किसी को रॉड से मारकर। मिथुन ने रॉड सतलुज दरिया में फेंक दी थी और तस्करी के दौरान पुलिस ने पिस्टल बरामद कर लिया था। मिथुन ने रिमांड में कबूला कि पहले उसने दीनानगर में बुजुर्ग महिला का कत्ल किया और उसके बाद जालंधर की सब डिवीजन फिल्लौर और गांव संगोवाल में रहती बहनों के घर आ गया। उसने जालंधर, लुधियाना और दीनानगर सहित कई जिलों में गुरुद्वारा, मंदिर और पीरों की जगहों पर चोरियां की। जहां भी उसे किसी ने देखा, उसे मौत के घाट उतार दिया। 

मिथुन के मां बाप दीनानगर के गांव अवाना में रहते हैं, शादी के एक साल बाद पत्नी के छोड़ जाने के बाद वह अकेला रहने लगा था। इसके बाद मिथुन ने तस्करी, लूटपाट, चोरी और मर्डर जैसी वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया। कभी पकड़ा ना जाए इसलिए अकेले ही वारदात को अंजाम देता था, फिल्लौर में बहनों के लिए बदला लेने पहुंचा मिथुन महिलाओं से मारपीट के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया। लुधियाना के गांव नूरपुर बेट में पंजाब पुलिस के रिटायर्ड एएसआई, उसकी पत्नी और बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई थी। घटना का पता उस समय चला जब रिश्तेदार के फोन को एएसआई ने नहीं उठाया तो वह शाम को घर पहुंचा। घर का ताला तोड़ा गया तो भीतर तीनों की लाश पड़ी थी।

कुलदीप सिंह पंजाब पुलिस में एएसआई की नौकरी से 2019 में रिटायर्ड हुआ था। इसके बाद वह हंबड़ा स्थित गांव नूरपूर बेट में पत्नी और बेटे के साथ रहता था। रविवार को उसके रिश्तेदार कुलजीत सिंह की बेटी ने कुलदीप के घर फोन किया, मगर किसी ने नहीं उठाया। उसने अपने पिता को इसकी जानकारी दी और कहा कि वह कुलदीप के घर जाए। शाम को कुलजीत उसके घर पहुंचा तो मेन गेट खुला था लेकिन अंदर का गेट बंद था। इसके बाद उसने गांव के सरपंच को मौके पर बुला लिया। इसके बाद गेट तोड़ दिया गया। जब वे घर के भीतर गए तो सभी के होश उड़ गए। बरामदे में कुलदीप सिंह की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। जबकि कमरे में बेड पर पत्नी परमजीत कौर और बेटे गुरविंदर सिंह उर्फ पाली का शव पड़ा था। अलमारियों के दरवाजे खुले थे और पैसे नीचे गिरे थे।