Police की बड़ी कार्रवाई, Hotel पर चला बुलडोजर

Police की बड़ी कार्रवाई, Hotel पर चला बुलडोजर

बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली में प्लॉट के कब्जे को लेकर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग और बवाल के मामले में मुख्य आरोपी बिल्डर राजीव राणा पर पुलिस-प्रशासन ने तगड़ा एक्शन लिया है। राजीव राणा के होटल व दुकान पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है।

बारिश के बीच बरेली विकास प्राधिकरण की टीम व पुलिस की टीम दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और धवस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। राजीव राणा वारदात के बाद से फरार है।

जानकारी के मुताबिक, समय देने के बाद भी आरोपी पक्ष बीडीए (बरेली विकास प्राधिकरण) को होटल/दुकान का नक्शा नहीं दिखा पाया। जिसके बाद उन्हें नोटिस भेजा गया, लेकिन फिर भी कोई जवाब नहीं आया। ऐसे में अब बिल्डर राजीव राणा की अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया है।