Punjab: आपत्तिजनक बयान देने पर ईसाई समाज ने सौंपा मांग पत्र, देखे वीडियो

Punjab: आपत्तिजनक बयान देने पर ईसाई समाज ने सौंपा मांग पत्र, देखे वीडियो

अमृतसर : ग्लोबल क्रिश्चियन एक्शन कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र मसीह गौरव और पंजाब से महासचिव लोकस मसीह और वालेट मसीह बंटी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया पर ईसाई समाज और पादरी अंकुर नरूला के बारे में आपत्तिजनक बयान देने वाले एक शरारती तत्व के खिलाफ मोर्चा खोला, डीसीपी अमृतसर इसकी शिकायत लॉ एंड ऑर्डर के पूर्व छात्र विजय सिंह से की गयी और कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। 

ईसाई समुदाय एवं समूह के नेताओं ने कहा कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर किसी शरारती तत्व ने ईसाई समुदाय एवं प्रेरित अंकुर नरूला के बारे में आपत्तिजनक बयान दिए है जिससे समाज के लोगो में रोष है। उन्होंने कहा कि आज डीसीपी अमृतसर और विभिन्न जिलों ने लिखित शिकायत देकर शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और अगर जल्द ही शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो पूरे ईसाई समुदाय की ओर से संघर्ष किया जाएगा।