पंजाबः अस्पताल में पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी का हाल जानने पहुंचे सासंद गुरजीत औजला, देखें वीडियो

पंजाबः अस्पताल में पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी का हाल जानने पहुंचे सासंद गुरजीत औजला, देखें वीडियो

अमृतसरः विजिलेंस ब्यूरो ने रविवार को आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद सोमवार की दोपहर पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री ओपी सोनी को अदालत में पेश किया। जहां अदालत ने सुनवाई के बाद उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। अदालत में पेश करने के बाद कुछ ही देर में सोनी की हालत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत फोर्टिस अस्पताल में दाखिल करवा दिया। वहीं आज ओपी सोनी का हाल जानने के लिए कांग्रेस सासंद गुरजीत सिंह औजला अस्पताल पहुंचे। जहां ओपी को कस्टडी में लिए जाने के लिए सासंद गुरजीत औजला को उनसे मिलने की अनुमति नहीं मिली। इस दौरान सासंद औजला ने ओपी सोनी के परिवार से मुलाकात की। जहां उन्होंने विजिलेंस का डटकर सामने करने की बात कही। सासंद औजला ने कहा कि सरकार बदलाखौरी की राजनीति के तहत कांग्रेस नेताओं पर झूठे केस दर्ज करके उन्हें फंसा रही है। 

बता देंकि विजिलेंस ब्यूरो ने आठ महीने की जांच के बाद रविवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री ओपी सोनी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में केस दर्ज करने के बाद उन्हें देर रात को गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप है कि साल 2016 से 2022 तक उनकी आय 4.52 करोड़ रुपये थी जबकि उन्होंने इस दौरान 12.48 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। विजिलेंस के एसएसपी वरिंदर सिंह ने बताया था कि पूर्व उप मुख्यमंत्री ओपी सोनी को अदालत में पेश किया गया। जहां अदालत ने सोनी को दो दिन के रिमांड पर भेज दिया है। एसएसपी सिंह ने बताया कि अदालत से बाहर लाने के कुछ समय बाद ही ओपी सोनी के दिल में तकलीफ हुई। उन्हें तुरंत ही मजीठा-वेरका बाईपास स्थित फोर्टिस अस्पताल में दाखिल करवा दिया। उन्होंने यह भी कहा कि मामले में जांच लगातार जारी है।