Punjab: Electricity Board office में हुआ तेज धमाका, बाल-बाल बचे कर्मी

Punjab: Electricity Board office में हुआ तेज धमाका, बाल-बाल बचे कर्मी

अबोहरः बिजली बोर्ड कार्यालय के सब डिवीजन नंबर 1 में जहां बीते दिन छत से मलबा गिरने का मामला सामने आया था, वहीं बीती रात हुई बारिश के बाद आज डिवीजन नंबर 3 में खस्ताहाल कमरे में लगा बड़ा रैक नीचे आ गिरा। इस दौरान तेज धमाके हो गया। वहीं रैक गिरने से कमरे में काम कर रहे कर्मचारी बाल बाल बच गए। इसके बाद कार्यालय के कर्मचारियों ने इस अनसेफ कमरे में काम करने की बजाए बाहर खुले में टेबल लगाकर अपना काम काज शुरू किया। यहां पर काम करने वाले कर्मचारी अमित कुमार ने बताया कि वें जिस कमरे में काम करते हैं उसकी दीवारों की चिनाई मिट्टी से की हुई है और वह जर्जर हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की फाईलों को संभाल कर रखने के लिए कमरे में बड़ा रैक लगाकर रखा गया है, लेकिन कुछ दिनों से यह रैक दिवार से अपनी जगह छोड़ रहा है और कल रात आई बरसात के बाद आज जब वे दफ्तर आए तो कुछ ही देर में यह रैक एकदम नीचे आ गिरा। गनीमत रही कि वें बाल बाल बच गए। इस रुम में कुल तीन कर्मचारी काम करते हैं। इसके बाद उन्होंनें बिजली विभाग के एसडीओ और एक्सईएन को इसकी सूचना दी। कर्मचारियों ने कहा कि वे यहां अपनी जान जोखम में डालकर काम नहीं कर सकते इसलिए उन्होंने कमरे के बाहर टेबल लगाकर काम करना उचित समझा।

उन्होंने कहा कि विभाग को पहले ही पता है कि यह बिल्डिंग अनसेफ है फिर भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। वहीं, पास के ही कमरे में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी नताशा ने बताया कि वह अपने लैपटाप पर काम कर रही थी कि अचानक कमरे में जोरदार धमाके की आवाज आई तो वह घबराकर कांपने लगी, लेकिन विभाग के कर्मचारियों ने उसे संभाला। इस बारे में विभाग के एक्सईएन सुदीप सोखल से बात करने पर उन्होंने बताया कि विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया है और शीघ्र ही इस समस्या का हल निकाला जाएगा।