गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में सामने आया पंजाब कनेक्शन!

गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में सामने आया पंजाब कनेक्शन!

मोहालीः राजस्थान में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में पुलिस ने बीते दिन आरोपियाें को चंडीगढ़ सेक्टर-24 से गिरफ्तार किया था। कहा जा रहा है कि आरोपियों के तार मोहाली से भी जुड़ रहे हैं। 28 नवंबर को सोहाना थाने के हरभजन सोसाइटी से 400 मीटर दूर ट्रैक्सी चालक जतिंदर सिंह से दो युवकों ने गन पॉइंट पर स्विफ्ट डिजायर गाड़ी लूटी थी। टैक्सी चालक जतिंदर ने शक जताया है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में जो हत्यारे शामिल हैं, उनमें दो लोगों ने उसकी टैक्सी लूटी थी और उससे 10 हजार रुपये भी छीने थे। वह उनके चेहरे अच्छी तरह पहचानता है। इस मामले में जतिंदर सिंह की शिकायत पर 28 नवंबर को सोहाना थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। हालांकि मामले में सोहाना पुलिस अभी तक न तो टैक्सी ढूंढ पाई थी और न ही लुटेरों का कुछ पता चल पाया था।

जतिंदर ने बताया कि उसने सोहाना पुलिस को जानकारी दी है कि दिल्ली क्राइम पुलिस ने जो हत्यारे पकड़े हैं, उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर मोहाली लाकर पूछताछ की जाए। जतिंदर सिंह निवासी सेक्टर-115 मोहाली टैक्सी चलाता है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि 28 नवंबर को दो युवकों ने बाकरपुर से आगे एचपी पेट्रोल पंप से राइड बुक की थी। उस समय बुकिंग पर बनी नाम शो हो था। उसने बताया कि उनको सेक्टर-114 में आंसल जंक्शन के अंदर हरभजन सोसाइटी जाना था। दो लोग उसकी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में बैठ गए। उनमें एक युवक आगे बैठा था। टैक्सी ड्राइवर जतिंदर सिंह ने बताया कि जब वह हरभजन सोसाइटी से 400 मीटर पहले सुनसान जगह पर पहुंचे तो पीछे बैठे युवक ने उसे उल्टी आने का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवा ली।

उसके साथ कंडक्टर सीट पर बैठा युवक उसे पानी देने लगा। काफी देर युवक ने उल्टी का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाकर रखी। जतिंदर ने कहा कि उसने युवक से कहा कि उनका घर अब पास ही है। वह उसे घर छोड़ देगा, वहां जाकर वह दवा ले लें लेकिन वह नहीं माने। इतनी देर में कंडक्टर सीट पर बैठे युवक ने उस पर पिस्टल तान दी और पीछे वाला युवक भी गाड़ी में बैठकर उसे किरच से डराने लगा। जतिंदर ने लुटेरों से कहा कि वह उससे पैसे ले लें। उसने उन्हें अपना पर्स दे दिया। उसके पर्स में करीब 10 हजार रुपये थे जो, उन्होंने निकाल लिए। उसके बाद पीछे से गाड़ियां आती दिखाई दीं तो पीछे बैठा युवक बाहर निकला और उसे गाड़ी से खींचकर नीचे उतार दिया।

दोनों उसकी गाड़ी लेकर फरार हो गए। उसने एक राहगीर की मदद से उनका पीछा भी किया लेकिन वह उनके हाथ नहीं आए। पुलिस ने बाद में जतिंदर के बयान पर दो अज्ञात पर कार लूट का मामला दर्ज किया था। जतिंदर ने बताया कि अब तक उसे उसकी गाड़ी नहीं मिली है। उसे शक है कि सुखदेव सिंह की हत्या में शामिल दो लोग उसकी कार लूटकर फरार हुए थे। वह उनका चेहरा पहचानता है। मोहाली के डीएसपी सिटी-2 के हरसिमरन सिंह बल ने कहा कि वह मैं मैटर को वैरिफाई करवाता हूं। जतिंदर को मिलने के लिए बुलाया जाएगा और उससे पूरी जानकारी लेकर आगे कार्रवाई की जाएगी।