Punjab: लापता व्यक्ति का नहर से शव हुआ बरामद, परिवार ने SHO पर लगाए गंभीर आरोप

Punjab: लापता व्यक्ति का नहर से शव हुआ बरामद, परिवार ने SHO पर लगाए गंभीर आरोप

तरनतारनः गांव पंजवड़ के लापता लखविंदर सिंह का शव नहर में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों का आरोप है कि किसी ने लखविंदर सिंह की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया। मृतक के शरीर पर जख्मों के निशान थे। परिवार ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए खेमकरण अमृतसर रोड पर झबाल चौक पर शव रखकर धरना दिया। परिवार ने मांग की है आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। वहीं इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने थाना प्रभारी कश्मीर सिंह को तुरंत निलंबित कर कार्रवाई करने की मांग की है।

परिवार का कहना है कि लखविंदर सिंह 9 जून को घर से निकला था जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। इस संबंध में उन्होंने झबाल पुलिस चौकी प्रभारी कश्मीर सिंह काकी को शिकायत दी, लेकिन कश्मीर सिंह ने उन्हें ढूंढने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि उनके साथ दुर्व्यवहार जारी रहा। परिजन खुद ही आसपास के गांवों में लखविंदर सिंह की तलाश करते रहे।

इसी बीच किसी ने उन्हें सूचना दी कि पास की नहर में एक शव पड़ा है। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि शव लखविंदर सिंह का था। थाना प्रभारी की लापरवाही के कारण गांव के लोग व परिवार में रोष पाया गया और शव को खेमकरण अमृतसर रोड स्थित झबाल चौक पर रखकर धरना लगा दिया गया। वहीं धरना स्थल पर पहुंचे डीएसपी तरसेम मसीह ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और थाना प्रभारी की कार्य प्रणाली के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की तलाश की जा रही है।