पंजाब : पुलिस ने हेरोइन सहित 2 को किया गिरफ्तार

पंजाब  : पुलिस ने हेरोइन सहित 2 को किया गिरफ्तार

तरनतारन : माननीय अश्विनी कपूर एसएसएसपी ने मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार ठोस प्रयास कर रहे है। जिसमें से इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह प्रभारी सीआईए द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी पर काबू पाने के लिए विभिन्न टीमें तैयार करके भेजी गईं। जिसके तहत एसआई चरणजीत सिंह सीआईए सहित पुलिस पार्टी पट्टी, चीमा, बरवाला, दुबली, कोट बुड्ढा आदि स्थानों पर जा रही थी। कि जब पुलिस पार्टी कोट बुड्ढा के बाद राधा स्वामी डेरा के पास पहुंची तो सामने से एक मोटरसाइकिल नंबर पीबी46-यू-8588 आती हुई दिखाई दी।

वह पुलिस पार्टी को देखकर अपनी मोटरसाइकिल को पीछे मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। मोटरसाइकिल फिसलने के कारण 2 व्यक्ति गिर गए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की तलाशी ली तो उनसे 705 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। आरोपियों पर असला एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।आरोपियों को अदालत में पेश कर 3 दिन का रिमांड हासिल किया है। फिलहाल और भी खुलासे होने की संभावना है।