पंजाबः 500 रुपए को लेकर दो पक्षों में हुई खूनी झड़प, 5 घायल, देखें वीडियो

पंजाबः 500 रुपए को लेकर दो पक्षों में हुई खूनी झड़प, 5 घायल, देखें वीडियो

तरनतारनः विधानसभा क्षेत्र पट्टी के अंतर्गत गांव सबरा में 500 रुपए के भुगतान को लेकर 2 पक्षों में खूनी झड़प होने का मामला सामने आया है। इस घटना में दोनों पक्षों के 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की जानकारी देते हुए पहले पक्ष के लवप्रीत कौर ने बताया कि पति गुरप्रीत सिंह के साथ हरपाल सिंह लकड़ी का काम करने जाता था और इसी दौरान उसके पति गुरप्रीत सिंह ने हरपाल सिंह से दिहाड़ी के 500 रुपये अधिक पकड़ लिए और अगले दिन वह काम पर नहीं आया। जिसके बाद देर रात हरपाल सिंह और उसके 15 से 20 साथी उसके घर आए और आते ही घर में लगी एलसीडी को उतारने लग पड़े। 

पीड़िता ने बताया कि जब उन्होंने रोका तो हरपाल सिंह और उसके साथियों ने उसे और उसके पूरे परिवार को पीटना शुरू कर दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को सिविल अस्पताल घरियाला में भर्ती कराया गया है। पीड़ित महिला ने कहा कि हरपाल सिंह और उसके साथियों ने उनके घर पर ईंटें फेंकी, जिसके कारण उन्हें चोटें आईं। वहीं पीड़ित लवप्रीत कौर ने बताया कि उन्होंने देर रात पुलिस स्टेशन साबरा में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई सुनवाई नहीं हुई। 

उधर, जब इस मामले को लेकर सिविल अस्पताल घरियाला में दाखिल दूसरे पक्ष हरपाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि गुरप्रीत सिंह उनके पास डेढ़ महीने से काम कर रहा है और वह नशे का आदी है। पीड़ित ने कहा कि वह हर दिन काम करके उनसे अधिक पैसे लेता था, जिसके कारण उसके 3500-4000 रुपये बकाया थे और गुरप्रीत सिंह अब उसके साथ काम भी नहीं कर रहा था। उन्होंने बताया कि वह देर रात किसी काम से उसी गली में अपने एक दोस्त के पास गए थे, तभी गुरप्रीत सिंह हमें वहां मिला और जब हमने गुरप्रीत सिंह से पैसे वापस मांगे तो गुरप्रीत सिंह गाली देते हुए अपने घर से चला गया और घर से डांग लेकर आ गया और उसके सिर पर वार करके घायल कर दिया।

पीड़ित ने कहा कि इसी दौरान उसका पूरा परिवार आ गया और उसे पीटना शुरू कर दिया, जिससे उसे और उसके भाई को गंभीर चोटें आईं। जिसकी सूचना उनके द्वारा थाना साबरा में दी गई है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। उधर, जब पुलिस ने चौकी साबरा के प्रभारी बलजिंदर सिंह से बात करनी चाही तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से साफ इनकार कर दिया कि सीएम ड्यूटी पर हैं और इन दोनों पक्षों की ओर से कोई आवेदन या अस्पताल की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने कहा कि इसमें वह कुछ नहीं कर सकते।