पंजाबः शराब पीकर ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने निकाली लोगों को गालियां, देखें वीडियो

पंजाबः शराब पीकर ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने निकाली लोगों को गालियां, देखें वीडियो

लुधियानाः बस स्टैंड के बाहर एक ट्रैफिक पुलिस की वीडियो खूब वायरल हो रही है। जिसमें ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी शराब पीकर मूसेवाला स्टाइट में थापी मारने रहा है। इस दौरान शराब के नशे में उक्त पुलिस कर्मी के लोगों से उलझने लगा। बाइक व अन्य वाहनों पर नंबर प्लेट आदि लगी होने के बावजूद लोगों से नंबर प्लेट न लगे होने की बहसबाजी करने लगा। नशे में टली पुलिस मुलाजिम कहने लगा कि जट्‌ट किसे तो नहीं डरदा। पुलिस कर्मी शराब ने नशे में बहसबाजी करता हुआ लोगों पर हाथ तक उठाने पर उतारु हो गया।

पत्रकार द्वारा जब उसका वीडियो बनाया गया तो वह पत्रकार को भी गालियां देने लगा। गंदे इशारे करके पुलिस कर्मचारी ने लोगों के सामने खूब अश्लीलता फैलाई। नशे में टली मुलाजिम कहने लगा कि तू मेरा की विगाड़ लएंगा। पुलिस कर्मी की इस तरह की हरकत देख लोगों ने भी उसकी खूब खिल्ली उड़ाई। करीब आधा घंटे इस मुलाजिम ने बस स्टैंड नजदीक खूब ड्रामा किया और मजाक का पात्र बना रहा। बता दें बस स्टैंड या अन्य जगहों पर बने पुलिस कर्मचारियों के बूथ मयखाने बनते जा रहे है।

लोगों ने ट्रैफिक मुलाजिम को लोगों से पैसों की मांग करते हुए भी पकड़ा जिसके बाद ये हंगामा बढ़ गया। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि पुलिस कर्मी उससे कह रहा कि वह तरनतारण का बदमाश है। इन्हीं बूथ की आड़ में ये पुलिस कर्मचारी अब शराब पीने लगे है। अब देखना यह है कि पुलिस के उच्चाधिकारी इस पुलिस कर्मचारी पर क्या कार्रवाई करते है।