पंजाब : आत्महत्या की कोशिश के मामले में पत्नी ने स्कूल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

पंजाब : आत्महत्या की कोशिश के मामले में पत्नी ने स्कूल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

खालड़ा: सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चपरासी की ड्यूटी कर रहे व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या की कोशिश करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की पहचान कुलदीप सिंह के तौर पर हुई है। कुलदीप सिंह की पत्नी ने स्कूल प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति ने कुछ पैसे उधार लिए थे।

जिसके लिए उसे अक्सर परेशान किया जाता था और स्कूल में कुछ लोग उसे परेशान करते थे। जिसके कारण उसने जहरीला दवा पी ली। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस संबंध में स्कूल के प्रिंसिपल हरजीत सिंह छीना ने बताया कि उक्त व्यक्ति का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा चल रहा है। जिसके चलते उसकी पत्नी अपने मायके में रह रही है और वह कुलदीप सिंह को घर नहीं जाने देती, क्योंकि उसने घर पर ताला लगाया हुआ है।

उन्होंने बताया कि कुलदीप सिंह पिछले 2 महीने से गैर हाजिर था और कल उसने ड्यूटी पर लौटने को कहा था। उन्होंने कहा कि कुलदीप सिंह ने बताया था कि उसे चोट लगी हुई है। इसलिए वह डयूटी से अनुपस्थित था। । इस मामले पर खालड़ा पुलिस स्टेशन के SHO विनोद कुमार ने कहा कि कुलदीप सिंह फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है, जब भी वह बयान देंगे तो जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।