मोदी के प्रधानमंत्री व जगत प्रकाश नड्डा के स्वास्थ्य मंत्री के पद पर नियुक्त होने पर भाजपा नेताओं में खुशी

मोदी के प्रधानमंत्री व जगत प्रकाश नड्डा के स्वास्थ्य मंत्री के पद पर नियुक्त होने पर भाजपा नेताओं में खुशी
ऊना/सुशील पंडित : केंद्र में नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने और इसके साथ ही जगत प्रकाश नड्डा के केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री के पद पर नियुक्त होने को लेकर भाजपा नेताओं ने खुशी का इजहार किया है। मंगलवार को जारी बयान में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक सतपाल सिंह सत्ती, पूर्व विधायक एवं भाजपा के जिला अध्यक्ष चौधरी, एचपीएसआईडीसी के पूर्व उपाध्यक्ष प्रोफेसर रामकुमार, कुटलैहड़ पूर्व विधायक देवेंद्र भुट्टो, गगरेट के पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा, पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर और पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी पारी के शुभारंभ पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने जेपी नड्डा के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त किए जाने पर खुशी का इजहार किया। भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए अतः बजट उपलब्ध कराया गया। जबकि पहले मोदी सरकार के समय स्वास्थ्य मंत्री रहे जगत प्रकाश नड्डा के प्रयासों से हिमाचल प्रदेश को बड़े स्वास्थ्य संस्थान भी हासिल हुए। उन्होंने कहा कि लगातार तीसरी एनडीए सरकार हिमाचल प्रदेश के विकास को और भी शिखर पर लेकर जाएगी।