जालंधरः शक्तिमान की ड्रैस में मीडिया के सामने आया नीटू शटरां वाला, जानें क्यों जूतियां मारने की कही बात, देखें Live

जालंधरः शक्तिमान की ड्रैस में मीडिया के सामने आया नीटू शटरां वाला, जानें क्यों जूतियां मारने की कही बात, देखें Live

जालंधर, ENS: शक्तिमान की ड्रैस में नीटू शटरांवाला मीडिया के सामने आया। इस दौरान नीटू शटरां वाले ने कहाकि उसका चुनाव निशान पेट्रोल पंप है। नीटू ने कहाकि चुनाव के नतीजों के अलगे दिन जीत हासिल करने के बाद वह लोगों के मसले हल करवाएंगा। नीटू ने कहा कि अगर वह चुनावी नतीजों के अलगे दिन लोगों के हल ना करवा पाया तो लोग उसे जूतियां मार सकते है। वहीं इस दौरान नीटू के वकील गुरप्रीत ने कहाकि वह भी इस लोकसभा चुनावों में चुनाव लड़ रहे है। उनका चुनाव चिन्ह हॉकी है। उन्होंने कहाकि वह नीटू के चुनावों में गाइड करेंगे और पार्टी में जीत हासिल करेंगे।

वहीं नीटू ने कहाकि नेताओं ने उसके घर में भी राजनीति करवा दी है। उसके घर में बहन को उसके खिलाफ चुनाव में खड़ा कर दिया। नीटू ने कहा कि एक बार उसे चुनाव में जीत हासिल करवा दे। नीटू ने कहा कि अगर वह उसे नहीं जीता पाए तो लोगों में आहाकार मच जानी है। नीटू ने कहाकि उस दौरान फिर लोग कहेंगे नीटू दोबारा चुनाव लड़े, लेकिन उस समय शायद दोबारा आपको नीटू चुनाव लड़ता हुआ दिखाई नहीं देंगा। नीटू ने कहा कि वह वाराणसी ने नामाकंन भरने के लिए गया लेकिन कभी रविवार तो कभी पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के कारण उसे काफी परेशान का सामना करना पड़ा। नीटू ने बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल को लेकर कहा कि भाजपा को अब सन्नी देओल दिखाई नहीं दे रहा।