जालंधरः हाईवे से कांग्रेस ने निकाला रोड शों, देखें Live

जालंधरः हाईवे से कांग्रेस ने निकाला रोड शों, देखें Live

जालंधर, ENS: लोकसभा चुनावों को लेकर आज कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी की अगुवाई में ईस्टवुड से रोड शो निकाला जा रहा है। बताया जा रहा हैकि यह रोड शो ईस्टवुड से होकर जालंधर बीआर अंबेडकर चौंक (नकोदर चौंक) पर समाप्न होगा। इस रोड में बॉबी जोशी, सूरज लौहरियां सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। बता दें कि आज चन्नी के हक में प्रचार करने के लिए पंजाबी दिवगंत गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह मूसेवाला भी जालंधर पहुंचे थे। जहां उन्होंने आप सरकार पर मूसेवाला के कत्ल के मामले में जमकर निशाने साधे। वहीं उन्होंने चन्नी को वोट करने के लिए लोगों से अपील की थी। वहीं चन्नी ने इस रोड को लेकर कहाकि यह रोड शो नहीं बल्कि रोष मार्च निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज एक अखबार के संपादक पर पंजाब सरकार द्वारा मामला दर्ज किया गया है, जिसके चलते रोड शो नहीं बल्कि रोष मार्च निकाला जा रहा है।