पंजाब : फर्जी इंस्पेक्टर पिस्टल और कारतूस सहित गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाब :  फर्जी इंस्पेक्टर पिस्टल और कारतूस सहित गिरफ्तार, देखें वीडियो

लुधियाना : पुलिस द्वारा फर्जी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। बस स्टैंड चौकी ने गुप्त सूचना के आधार पर फर्जी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस युवक ने बस स्टैंड के पास स्पा सेंटर में खुद को स्पैशल सेल का इंस्पैक्टर बताकर पैसों की मांग कर रहा था और उसका दूसरा साथी गाड़ी में बैठा था। स्पा सेंटर मालिक को शक हुआ, जिसके बाद बस स्टैंड चौकी पर सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि यह फर्जी इंस्पेक्टर है और उसका दूसरा साथी गाड़ी में बैठा था, लेकिन वह मौके से भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया गया। जिसके बाद एक दिन का रिमांड हासिल किया गया। चौकी प्रभारी अमरजीत ने बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है। इस फर्जी इंस्पेक्टर के पास से एक पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए है। उन्होंने बताया कि इसके दूसरे साथी की तलाश की जा रही है।