निजी स्कूल चला रहा था अवैध रूप से बसे, हुआ चालान

निजी स्कूल चला रहा था अवैध रूप से बसे, हुआ चालान
आरटीओ जल्द ही निजी स्कूल को जारी करेगा नोटिस

बद्दी/ सचिन बैंसल : परिवहन विभाग केआरटीओ ने भुड्‌ड में नाका लगाया। नाके के दौरान बिना  परमिट की एक दर्जन बसों के चालान किए। पकड़ी गई इन बसो में एक भुड्‌ड के एक निजी स्कूल की आधा दर्जन से अधिक बसें थी। यह बसें रोड सेफ्टी के नियमों की भी अवहेलना कर रहे थे जिस पर विभाग ने इन सभी बसों के चालान काटे है। विभाग निजी स्कूल को भी नोटिस जारी करेगा। 

आरटीओ मदन शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को भुड्‌ड में नाका लगाया। नाके के दौरान उन्होंने बाहरी राज्यों की बसों की जांच की। जांच के दौरान एक दर्जन बसें बाहरी राज्यों के नंबर की थी लेकिन इन बसों ने परिवहन विभाग से काउंटर साईन नहीं कराए थे। विभाग ने बाहरी राज्य की बसों की 35 सौ रुपये प्रति सीट प्रति वर्ष  के हिसाब से फीस जमा करानी होती है। संचालक  साल भर की फीस को तीन –तीन माह के अंतराल में भी जमा करा सकता है। लेकिन निजी स्कूल की सभी बसें बिना काउंटर साईन किए संचालित हो रही थी। 

आरटीओ मदन शर्मा ने बताया कि परिवहन विभाग के निदेशक के दिशा निर्देश के बाद उन्होंने यह नाका लगाया था। जिसमें एक निजी स्कूल की अधिक बसें थी। यह बसें बिना काउंटर साईन के चल रही थी। इसके अलावा स्कूल की बसे होने पर भी रोड सेफ्टी के नियमों की अनदेखी हो रही थी। जिस पर इस स्कूल के नोटिस जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी इन बसों के चालान किए है  जल्द ही जुर्माना वसूला जाएगा।