जालंधरः कल नहीं होगा हाईवे जाम, मंत्री कुलदीप धालीवाल से मीटिंग के बाद किसानों ने किया ऐलान

जालंधरः कल नहीं होगा हाईवे जाम, मंत्री कुलदीप धालीवाल से मीटिंग के बाद किसानों ने किया ऐलान
मंत्री कुलदीप धालीवाल से मीटिंग के बाद किसानों ने किया ऐलान

जालंधर/वरुणः महानगर से बड़ी ख़बर सामने आई है। किसानों के साथ आज सर्कट हाउस में सर्कट हाउस मे पेंडू विकास मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के साथ दो घंटे से अधिक समय तक मीटिंग चली। इस मीटिंग के बाद मंत्री कुलदीप धालीवाल ने उनकी समस्या को सुनते हुए उन्हें 3 अक्टूबर तक हल करने का आश्वासन दिया है।

जिसके बाद किसानों ने कल जालंधर- लुधियाना हाईवे के जाम करने के फैसले को स्थगित कर दिया है। बता दें कि किसान संगठन दोआबा कमेटी पंजाब सर्कल टांडा के सचिव सतपाल सिंह मिर्जापुर ने 29 को जालंधर-लुधियाना हाईवे धन्नोवाली फाटक को जाम करने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि कल जालंधर धन्नोवाली फाटक पर 24 घंटे के लिए बंद कर रोष प्रदर्शन किया जाएगा।

लेकिन आज मंत्री कुलदीप धालीवाली से हुई मीटिंग के बाद इस धरने को स्थगित कर दिया गया है। किसान नेताओं का कहना है कि अगर 3 अक्टूबर तक हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो 4 अक्टूबर को बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। किसानों का कहना है कि गन्ने की कीमत 450 रुपये प्रति क्विंटल की मांग की जा रही है।