ऊनाः 30 जून तक भरे जाएंगे इग्नू के दाखिले

ऊनाः 30 जून तक भरे जाएंगे इग्नू के दाखिले

ऊना/सुशील पंडित: यदि आप भी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से कोई डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहते हैं तो ऊना के डिग्री कॉलेज में 30 जून तक फार्म भर सकते हैं। जो छात्र कोर्स करने के इच्छुक हैं वे इग्नू की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऊना कॉलेज में इग्नू अध्ययन केंद्र 1109 के सहायक समन्वयक राकेश कुमार ने बताया कि हमारे केंद्र में छात्र स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रम के अंतर्गत अंग्रेजी,  उर्दू, राजनीति विज्ञान, इतिहास, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन, एमकाम, व्यवसाय प्रबंधन, बैंकिंग एवं फायनांस, मानव संसाधन, फायनेन्शियल प्रबंधन, मार्केटिंग आपरेशन प्रबंधन में एमबीए डिग्री, मास्टर आफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन, एमटीटीएम कोर्स कर सकते हैं। 

स्नातक डिग्री कार्यक्रम के अंतर्गत बीए आर्ट्स वर्ग, बीए आनर्स, बीकॉम, समाजकार्य, एकाउंटेसी एवं फायनेन्श मेजर विषय के साथ कामर्स की बैचलर डिग्री। कम्प्यूटर एप्लीकेशन, अनुप्रयुक्त संस्कृत में स्नातक उपाधि, अनुप्रयुक्त हिंदी में स्नातक उपाधि कर सकते हैं। 

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रुरल डेवलपमेंट, डिजास्टर मैनेजमेंट, और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन भी यहां उपलब्ध है। क्रयेटिव राइटिंग इन इंग्लिश, अर्ली चाइल्ड हुड केयर और शिक्षा, फूड एंड न्यूट्रीशन और स्वास्थ्य शिक्षा, ग्रामीण विकास, टूरिज्म स्टडीज में डिप्लोमा कोर्स भी किए जा सकते हैं। सर्टिफिकेट कोर्स इन फूड्स एंड न्यूट्रीशन, न्यूट्रीशन एंड चाइल्ड केयर, ग्रामीण विकास, गाइडेंस, टीचींग आफ इंग्लिश एज सेकेंड लैंग्वेज, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, टूरिज्म स्ट्डीज विषय में प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। राकेश कुमार ने बताया कि इग्नू अध्ययन केन्द्र 1109 में उपलब्ध उपरोक्त किसी भी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी 30 जून तक इग्नू के वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इग्नू से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 01975-224926 पर कॉल करके भी जानकारी ली जा सकती है।