जालंधरः पुलिस ने रवि ब्लाचोरिया गैंग के 3 आरोपी किए गिरफ्तार, हेरोइन सहित कई हथियार बरामद

जालंधरः पुलिस ने रवि ब्लाचोरिया गैंग के 3 आरोपी किए गिरफ्तार, हेरोइन सहित कई हथियार बरामद
जालंधरः पुलिस ने रवि ब्लाचोरिया गैंग के 3 आरोपी किए गिरफ्तार

पूर्व विधायक की चुनावी रैली में आरोपितों ने चलाई थी गोलियां

जालंधर (हर्ष /वरुण): एसएसपी सवरणदीप सिंह के दिशानिर्देशों पर देहाती पुलिस टीम ने रवि ब्लाचोरिया उर्फ ​​रवि गुज्जर गैंग के 3 शूटरों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से 3 पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस व 40 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी सरबजीत बाहिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच के प्रभारी और उनकी टीम ने रवि ब्लाचोरिया उर्फ ​​रवि गुज्जर गिरोह के 3 शूटरों को 3 पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस व 40 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिलबाग सिंह उर्फ ​​बाबा पुत्र तरलोक सिंह वासी छोटा बूढ़ा थेह थाना बियास जिला अमृतसर, बलविंदर सिंह उर्फ ​​बबलू उर्फ ​​ब्रांड पुत्र गुरजंत सिंह निवासी मल्लिया खुर्द थाना सदर नकोदर जिला जालंधर और गुरसेवक सिंह उर्फ गुरी पुत्र महिंदर सिंह वासी गांव घगे थाना बेरोवाल जिला तरनतारन हाल वासी एसपी इन्क्लेव बियास जिला अमृतसर के रूप में हुई है।

इसके अलावा दिलबाग सिंह उर्फ ​​बाबा ने आगे की पूछताछ में स्वीकार किया कि उक्त गोला बारूद के अलावा 3 जिंदा कारतूस समेत 32 अन्य आरोपी पिस्टल उसके दोस्त बलविंदर सिंह उर्फ ​​बबलू उर्फ ​​ब्रांड पुत्र गुरजंट सिंह निवासी मल्लिया खुर्द थाना सदर नकोदर जिला जालंधर ने मध्यप्रदेश से खरीदे थे। पुलिस ने आरिपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपित दिलबाग के खिलाफ अलग-अलग थानों में इरादा ए कत्ल और आर्म एक्ट के तहत कई मामले दर्ज है। आरोपी के खिलाफ 2018 में पहला आर्म एक्ट का केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने बताया कि दिलबाग ने 2022 में पूर्व विधायक गुरप्रताप सिंह वडाला की चुनावी रैली में भी फायरिंग की थी। इस दौरान थाना सदर नकोदर में आरोपी के खिलाफ आर्म एक्ट का मामला दर्ज किया गया था।